60 वाँ जन्म दिवस अहिंसा दिवस के रूप में मनाया

 

धानेरा में चतुर्मासार्थ विराजित भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक एवं पुण्य सम्राट के पट्टधर आचार्य देव श्रीमद् विजय जयरत्नसुरीश्वर जी महाराज साहब का 60 वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
प्रातः 9:30 बजे से प्रवचन सभा प्रारंभ हुई जिसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष यूसुफ पठान थे ।नगर पालिका ईओ जोशी जी भी उपस्थित थे ।
जैन समाज एवं हिंदू समाज की ओर से श्रावण मास एवं पर्यूषण पर्व के दिनों में धानेरा नगर में चल रहे अवैध बूचड़खाने बंद करवाने की बात कही गई जिस पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध बूचड़खाने बंद कराने की कार्रवाई में पूर्ण सहयोग देने की बात कही ।
60 वाँ जन्म दिवस के उपलक्ष में जीव दया की टीप की गई । जिस में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने भी रकम लिखवाकर अभय दान किया ।
दोपहर 12:00 बजे श्री संघ स्वामीवात्सल्य दोपहर में सामूहिक सामायिक श्री शांतिनाथ पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई गई ।सायं श्री शांतिनाथ जिनालय में कुमारपाल महाराजा आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसका लाभ श्रीमती जयाबेन प्रकाश भाई सवानी ने लिया दोपहर गुरुदेव जी की आरती का लाभ रमेश कुमार छगन लाल जी सेठ धानसा ने लिया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *