सिंहद्वार का भूमि पूजन संपन्न
जन-जन के आस्था केंद्र भाण्डवपुर तीर्थ के मुख्य प्रवेश – सिंहद्वार का विधिवत भूमि पूजन अभिजित् वेला में संपन्न हुआ।
पुण्य सम्राट श्री के पट्टधर भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. ने वर्तमान कोराना महासंक्रमण की विभीषिका को देखते हुए ऐतिहासिक एवं अनुमोनीय निर्णय लेते हुए सादगी पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Jirawala upsarpanch at bhandavpur Jayratna suri

3 Bhumi Pujan

Bhumipujan Bhandavpur Jayratna suri bhundwa
आप समन्वयवादी विचारों के संवाहक हैं। चूंकि तीर्थाधिपति मूलनायक श्री महावीर स्वामी के प्रति भाण्डवपुर ग्रामवासियों की अगाध श्रद्धा भक्ति को प्रधानता देते हुए सभी जाति के अग्रिणिओं के हाथों से भूमि पूजन विधि संपन्न करवाई गई। इन समाचारों को सुन सभी ग्रामवासियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की। अंत में सभी आगंतुक अतिथियों को भोजन एवं गुड का प्रसाद वितरित किया गया।
भूमि पूजन करने के पश्चात तीर्थ विकास के साथ-साथ ग्राम विकास के लिए भी गुरुदेव के आदेशानुसार सहयोग एवं समर्पण प्रदान करने की बात कही। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए श्री महावीर जी के ओरण को ओर घना वृक्षारोपण कर सौंदर्यकरण युक्त करने के लिए आवश्यक सभी पहलुओं पर परस्पर परामर्श किया गया। तीर्थ विकास के भगीरथ कार्य में समस्त ग्रामवासियों को जोड़ने के लिए व भूमि पूजन में सभी को सम्मिलित कर सौभाग्यशाली अवसर प्रधान करने हेतु आम जनता ने खूब-खूब प्रशंसा व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।
जीरावला उपसरपंच श्री मकसिंहजी चैहान ने भी उपस्थित रहकर भाण्डवपुर तीर्थ के विकास में सभी ग्रामवासियों को जोड़ने हेतु गुरुदेव एवं पेढ़ी ट्रस्ट को बधाई दी। गुरुदेव चतुर्मास की घोषणा 15 जून को शिलान्यास के समय करेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!