श्री भाण्डवपुर तीर्थ में 2 जुलाई को प्रवेश
सिंहद्वार का शिलान्यास सम्पन्न
प. पू. पुण्य सम्राट श्री जयन्तसेनसूरीश्वरजी म. सा. के पट्टधर भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्यदेव श्रीमद् विजय जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. आदि मुनिमण्डल, विदुषी साध्वीजी श्री सूर्यकिरणाश्री जी आदि ठाणा एवं साध्वीजी श्री काव्यरत्नाश्री जी आदि ठाणा का सन् 2020 का चातुर्मास भाण्डवपुर तीर्थ में होगा। चातुर्मास प्रवेश 2 जुलाई 2020 को प्रातः 07ः45 बजे तीर्थद्वार पर होगा।
आज 15 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे तीर्थ के मुख्य प्रवेश द्वार (सिंहद्वार) के शिलान्यास के प्रसंग पर आए हुए समीपवर्ती गुरुभक्तों के हाथों से विधिवत् मदनलाल श्रीमाली-मेंगलवा ने मंत्रोच्चारण पूर्वक शिलान्यास करवाया। पूज्य आचार्य श्री जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. एवं उपस्थित श्रमणिवृन्द ने वासक्षेप किया।
शिलान्यास विधि सुसम्पन्न होने के पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए जैनाचार्य श्री जयरत्नसूरीश्वरजी म. सा. ने कहा की इस वर्ष चतुर्मास करने के लिए पादरु, सियाणा, सायला एवं सांचैर के गुरुभक्तों ने आग्रह पूर्व विनंती की परंतु वर्तमानकालीन कोरोनावायरस की विभीषिका को देखते हुए एवं आत्मिक साधना के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए भाण्डवपुर तीर्थ में साधु-साध्वीजी सहित चतुर्मास करने की घोषणा की। इस संबंध में प. पू गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वरजी म. सा द्वारा तीर्थ विकास के साथ पुण्यसम्राट व योगिराज की पुण्यभूमि में पुनः सूरिमंत्र पीठिका की आराधना सानन्द सुसम्पन्न होने की मंगल भावना व्यक्त की, जिसे पढ़कर सुनाया गया। आत्म-मनोबल को परिपुष्ट करने के लिए इसवर्ष भी चतुर्मास के 90 दिनों तक पीठिका की आराधना करने की घोषणा भी की। यह चतुर्मास सामूहिक रुप से होगा। शेष आयोजनों की रूपरेखा कोरोना के कारण प्रशासन की छूट के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!